ताजा खबरभोपाल

अब अलग आंसरशीट में परीक्षा देंगे 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स, आरएसके परीक्षा व्यवस्था में किया बदलाव

अब स्टूडेंट्स को पेपर के साथ मिलेगी आंसरशीट

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में इस बार व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी। स्टूडेंट अब 10वीं-12वीं की तर्ज पर पेपर से अलग आंसरशीट पर परीक्षा देंगे। ज्ञात हो कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं छह मार्च से शुरू हो रही हैं। आरएसके द्वारा इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका अलग-अलग मिलेगी। पिछली बार प्रश्न-पत्र में प्रश्नों के नीचे ही उत्तर लिखने की व्यवस्था थी। 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 25 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कक्षा 5वीं की परीक्षा 13 मार्च को, जबकि 8वीं की परीक्षा 14 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा। इसमें प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों के विद्यार्थी शामिल होंगे।

कक्षा 5वीं का टाइम टेबल

6 मार्च : भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू मराठी)

7 मार्च : गणित एवं संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए)

11 मार्च : द्वितीय भाषा अंग्रेजी

12 मार्च : पर्यावरण अध्ययन

13 मार्च : अतिरिक्त भाषा हिंदी/ संस्कृत / उर्दू / पंजाबी

कक्षा 8वीं का टाइम टेबल

6 मार्च : हिंदी/ उर्दू मराठी

7 मार्च : गणित/संगीत (दृष्टिबाधितों लिए)

11 मार्च : द्वितीय भाषा अंग्रेजी (हिंदी और उर्दू माध्यम के लिए)

12 मार्च : विज्ञान

13 मार्च : तृतीय भाषा संस्कृत

14 मार्च : सामाजिक विज्ञान

एमपी बोर्ड ने 9वीं-11वीं की परीक्षा एक पाली में कराने डीपीआई को लिखा पत्र

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) द्वारा 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में छह मार्च से आयोजित की जा रही है। इधर एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के कारण मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की कमी होगी। इसके चलते माशिमं ने डीपीआई से अपनी परीक्षाएं एक पाली में आयोजित कराने के लिए कहा है। इसे लेकर माशिमं सचिव केडी त्रिपाठी ने आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव को पत्र लिखा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button