राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा : बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार

छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो बच्चों की हालत गंभीर बातई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले कोंडागांव जिले में पदस्थ एक जवान ने खुदकुशी कर ली थी। मृत जवान के परिवार के 10 सदस्य बोलेरो वाहन में सवार होकर तेलंगाना के भद्राचलम में दो दिन पहले अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे। मंगलवार देर शाम सभी लोग बस्तर लौट रहे थे। तभी अचानक छत्तीसगढ़ से 30 किमी पहले बोड्डुगुडेम गांव के पास बोलेरो वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद वाहन में सवार कुछ लोग दूर जा गिरे जबकि ड्राइवर समेत एक बुजुर्ग वाहन में ही फंसे थे।

ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर तेलंगाना पुलिस ने सुकमा पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मृतकों में महिला और पुरुष दोनों शामिल है। फिलहाल, तेलंगाना पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button