ताजा खबरराष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को Z+ सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय ने दी सिक्योरिटी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स की जेड प्लस कैटेगरी सुरक्षा दी है। अब 24 घंटे उनकी निगरानी सीआरपीएफ के 58 कमांडो करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष को सीआरपीएफ की ये जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर मुहैया कराई गई है।

आज की अन्य खबरें…

गुलमर्ग में एवलांच की चपेट में आने से एक विदेशी टूरिस्ट की मौत, कुछ लापता; स्की करने वाले व्यक्ति फंसे

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को हिमस्खलन की चपेट में आकर एक विदेशी टूरिस्ट की मौत हो गई है। जबकि कुछ विदेशी अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्की’ करने वाले पांच लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना स्की करने गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ है।

नोएडा में 102 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लाखों रुपये की कीमत का 102 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में गठित विशेष दल और सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुधवार रात को सेक्टर-18 के पास से विकास और कपिल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी कुनाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो महंगी कार बरामद हुई है, जिनके अंदर से गांजा मिला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ओडिशा से गांजा तस्करी करके दिल्ली लाते थे। बरामद किए मादक पदार्थ की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

संबंधित खबरें...

Back to top button