
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट के बाहर गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी। पुलिस और कमांडो की मौजूदगी में लोगों ने जूते-चप्पल, थप्पड़ और घूसों से पिटा। कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े 4 आरोपियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद जब उन्हें वापस ले जा रहे थे तब लोगों ने हमला कर दिया।
कोर्ट ने NIA को सौंपी 10 दिन की रिमांड
कोर्ट ने चारों हत्यारों को 12 जुलाई तक 10 दिन की रिमांड पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है। इससे पहले उदयपुर की एक कोर्ट ने दो आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था। शनिवार को वो रिमांड खत्म हो रही थी। अब इन आरोपियों को 10 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है।
उदयपुर के जिहादी गोस मोहम्मद और रियाद मोहम्मद की जयपुर में एनआईए कोर्ट में पेशी के दौरान भीड़ ने जमकर कूटा।
दोनों को किसी तरह बचाकर पुलिस ने गाड़ी में भरकर ले गई।#UdaipurCase #kaniyalal #Police pic.twitter.com/19QacJhxAz— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2022
आरोपियों की पिटाई का वीडियो आया सामने
आरोपियों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि जब उन्हें पुलिस की गाड़ियों में चढ़ाया जा रहा था तभी उसके पीछे लोग पुलिस की सुरक्षा के बीच उन्हें पीट रहे हैं। एक आरोपी की गर्दन पकड़ते हुए उसे पीछे से थप्पड़ भी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस एक-एक करके उन चारों आरोपियों को गाड़ी में चढ़ाती है। वहीं, उदयपुर की घटना के विरोध में वकीलों में काफी आक्रोश नजर आया। कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा नारेबाजी करने के साथ ही आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई।
3 जुलाई तक की नेटबंदी
इधर, जयपुर में नेटबंदी को 3 जुलाई शाम तक बढ़ा दिया गया है। वहीं शनिवार को प्रशासन ने उदयपुर में कर्फ्यू में 4 घंटे ढील देने का ऐलान किया। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक छूट रही।
क्या है हत्याकांड का मामला ?
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दो लोगों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। वीडियो में आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
घटना के बाद प्रदेश में फैल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी। राजस्थान सरकार की ओर से घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। बाद में कोर्ट ने इस केस को एनआईए को सौंप दिया था।
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update : गहलोत सरकार का एक्शन… IG-SP को हटाया, कर्फ्यू के बीच निकलेगी रथ यात्रा
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update : कन्हैयालाल के परिजनों से CM गहलोत ने की मुलाकात, 51 लाख का चेक सौंपा