क्रिकेटखेलराष्ट्रीय

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे एक भी भारतीय अधिकारी, मेनन ने दिया पर्सनल रीजन का हवाला, तो श्रीनाथ ने मांगी छुट्टी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के किसी भी अंपायर या मैच रेफरी को शामिल नहीं किया गया है। भारत के प्रमुख अंपायर नितिन मेनन और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। इस फैसले के चलते टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय अंपायरों और रेफरियों के बिना ही कराए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा कि कोई भारतीय अंपायर या मैच रेफरी शामिल नहीं होगा। नितिन मेनन के पाकिस्तान जाने से इनकार और जवागल श्रीनाथ के छुट्टी लेने के कारण इस फैसले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, ICC ने इसे सामान्य चयन प्रक्रिया का हिस्सा बताया है और अपने फैसले का बचाव किया है।

मेनन ने दिया पर्सनल रीजन का हवाला, तो श्रीनाथ ने मांगी छुट्टी 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन मेनन ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। चूंकि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, भारत के मैचों में केवल न्यूट्रल अंपायर ही अंपायरिंग कर सकते हैं, ऐसे में मेनन अब भारत के किसी भी मैच में अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे।

वहीं दूसरी ओर श्रीनाथ ने भी टूर्नामेंट से पहले ही छुट्टी की मांग कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने छुट्टी मांगी थी, क्योंकि नवंबर, दिसंबर और जनवरी में मैं कई दिनों तक घर से दूर रहा था।’

ICC की लिस्ट में कोई भारतीय नाम नहीं

बुधवार को ICC ने आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए 12 अंपायरों और 3 मैच रेफरियों की सूची जारी की, जिसमें किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं था। ICC एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय मैच रेफरी श्रीनाथ और भारत के अकेले ICC एलीट पैनल अंपायर नितिन मेनन की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट के दौरान कोई भारतीय अधिकारी नहीं रहेगा। ICC ने अब तक इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं नितिन मेनन ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अनुभवी अंपायर करेंगे वापसी

इस टूर्नामेंट में 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके छह अंपायर एक बार फिर नजर आएंगे। इनमें सबसे प्रमुख नाम रिचर्ड केटलबरो का है, जिन्होंने 108 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है और 2017 के फाइनल में भी अंपायर थे।

अन्य अनुभवी अंपायरों में शामिल हैं:

  • क्रिस गफाने
  • कुमार धर्मसेना
  • रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • पॉल रीफेल
  • रॉड टकर

इनके अलावा, 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके केटलबरो और इलिंगवर्थ भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे।

नए अंपायरों की लिस्ट में कौन-कौन?

इस बार ICC ने कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अंपायर पैनल में शामिल हैं:

  • माइकल गफ
  • एड्रियन होल्डस्टॉक
  • अहसान रज़ा
  • शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
  • एलेक्स व्हार्फ
  • जोएल विल्सन

मैच रेफरियों की सूची

ICC ने टूर्नामेंट के लिए तीन अनुभवी मैच रेफरियों को चुना है:

  • डेविड बून (2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रेफरी थे)
  • रंजन मदुगले
  • एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट

ICC ने किया अपने चयन का बचाव

ICC के सीनियर मैनेजर (अंपायर्स और रेफरियों) सीन ईजी ने कहा, ‘हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर खुश हैं। यह एक अनुभवी टीम है, जिनकी विशेषज्ञता इस टूर्नामेंट में काम आएगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम हमेशा किसी भी इवेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ और सबसे उपयुक्त अधिकारियों का चयन करने की कोशिश करते हैं। हमें भरोसा है कि यह पैनल पाकिस्तान और यूएई में शानदार काम करेगा।’

संबंधित खबरें...

Back to top button