
भोपाल। भोपाल संभाग और ग्रामीण के नवागत आईजी अभय सिंह ने मंगलवार को चार्ज ले लिया है। भोपाल संभाग में भोपाल ग्रामीण, विदिशा, राजगढ़, और सीहोर जिला आता है। जिसके आईजी के तौर पर अभय सिंह ने कार्यभार संभाला है।
अपराधों पर नकेल कसना प्राथमिकता होगी : आईजी सिंह
नवागत आईजी अभय सिंह ने कहा कि महिला अपराधों समेत हर तरह के अपराधों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी। चारों जिलों की जो समस्याएं है, उनके बारे में जानकारी लेना और टीम के साथ बेहतर पुलिंग का प्रयास रहेगा। वहीं इस साल चुनाव भी होने हैं और प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी भी अभय सिंह के कार्यक्षेत्र में आएगी। चुनावों को लेकर अभय सिंह ने चुनाव में पुलिस की सारात्मक भूमिका की बात कही है।
#भोपाल : भोपाल संभाग और ग्रामीण के नवागत आईजी #अभय_सिंह ने संभाला कार्यभार। कहा- महिला अपराधों समेत हर तरह के अपराधों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी।@MPPoliceDeptt @CP_Bhopal @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yZ6VRniTaS
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2023