राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबल और पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कुलगाम से गिरफ्तार कर लिया है। कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान कुलगाम के गडीहामा निवासी यामीन यूसुफ भट के रूप में हुई है।

हथियार बरामद

आतंकी यामीन के पास से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और 51 पिस्टल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

हाइब्रिड आतंकवादी ?

अधिकारियों ने बताया कि एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ उसे दिए गए काम को पूरा करता है और फिर अगले टास्क के इंतजार में सामान्य जीवन जीने लगता है।

कुपवाड़ा में 3 आतंकी मददगार गिरफ्तार

29 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया था। आतंकियों के पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और 14 कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वो नियंत्रण रेखा के उस पार से हथियारों और विस्फोटक की तस्करी के साथ-साथ घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार उपलब्ध कराते थे।

ये भी पढ़ें- UP में बिजली संकट पर CM योगी की बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button