क्रिकेटखेलताजा खबर

फिलिप्स और सैंटनर की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 4 विकेट से जीता

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-1 की बराबर पर, सीरीज ड्रॉ

मीरपुर/बांग्लादेश। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (57 रन देकर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनेर की दबाव में बेहतरीन साझेदारी से न्यूजीलैंड शनिवार को चौथे दिन के खेल के दौरान बांग्लादेश को 4 विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफल रहा। बारिश से प्रभावित इस टेस्ट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 137 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 69 रन तक छह विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। पहली पारी में 72 गेंद में 87 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारने वाले फिलिप्स ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 48 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये। उन्होंने सैंटनर के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

सैंटनर ने 39 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच फिलिप्स ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 52 रन देकर तीन, जबकि ताइजुल इस्लाम ने 58 रन देकर दो विकेट लिए। शरीफुल इस्लाम को एक सफलता मिली। बांग्लादेश ने पहली पारी में 172, जबकि न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने पहला मैच 150 रन से जीता था और उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन टीम ने दूसरी पारी में लचर बल्लेबाजी से यह मौका गंवा दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button