
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि वहीदा रहमान ने फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, गाइड जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है।
केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा- ‘इस वर्ष दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को चुना गया है।’ प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहब बीवी और गुलाम, गाइड और खामोशी जैसी कई चर्चित फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का कमाल दिखाया है।
अनुराग ठाकुर ने कि वहीदा रहमान की तारीफ
अनुराग ठाकुर ने कहा – अपने पांच दशक से अधिक की अभिनय यात्रा में पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण और सामर्थ्य का उदाहरण पेश किया है’। ‘ऐसे वक्त में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद से पारित किया गया है, तब वहीदा रहमान को इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। दिग्गज अदाकारा को यह सम्मान दिया जाना वास्तव में हिंदी सिनेमा की महिलाओं के लिए एक ट्रिब्यूट है। इसके लिए वहीदा जी को बहुत-बहुत बधाई’।
वहीदा ने सबसे दिलों पर किया राज
वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म Alibabavum 40 Thirudargalum में बतौर डांसर के रूप में की थी। लेकिन, उनकी तेलुगू मूवी Rojulu Marayi उससे पहले रिलीज हुई। कोई रोमंटिक फिल्म हो या फिर कॉमेडी वहीदा रहमान ने अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज किया है। वर्ष 1994 में उन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और 2001 में उन्हें IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। आखिरी बार वह साल 2021 में फिल्म ‘skater girl’ में नजर आई थीं।
(इनपुट – सोनाली राय)