इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : शादी का झांसा देकर न्यूजीलैंड की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म, छुट्टियां मनाने आई थी युवती

इंदौर। शहर के खजराना थाना में न्यूजीलैंड की सॉफ्टवेयर की इंजीनियर ने इंदौर के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती जो कि लंबे समय से न्यूजीलैंड में रहकर जॉब कर रही है। न्यूजीलैंड में रहकर वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुकी है और वह कुछ दिनों पहले छुट्टियां मनाने इंदौर आई थी। इस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हुई और युवक ने शादी का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 5 लाख रुपए हड़प लिए। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ उसने दुष्कर्म भी किया। घटना के बाद पीड़िता ने आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस द्वारा आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है।

दोस्त की बथर्ड पार्टी में हुई थी दोस्ती

खजराना थाने के एसआई कुशवाहा के मुताबिक, पिछले दिनों तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि वह न्यूजीलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और करीब चार माह पहले छुट्टियां बिताने के लिए वह इंदौर आई थी। इस दौरान एक दोस्त की बथर्ड पार्टी में उसकी अर्पित पहाड़िया निवासी पलासिया से दोस्ती हुई। अर्पित खुद को एक बिजनेसमैन बताकर उसे प्रभावित कर रहा था, कई प्रलोभन भी दिए। अर्पित ने यह भी कहा कि उसके पिता का एक न्यूज चैनल है और वह एक बहुत बड़े पत्रकार है। इसके बाद दोनों की बात होने लगी। कुछ समय बाद अर्पित पहाड़िया ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ऐंठे 5 लाख रुपए

बातचीत में अर्पित को यह जानकारी लगी कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास 40 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है। इसके बाद अर्पित ने अपना षड्यंत्र रचा और उसे शादी जल्द करने की बात भी कही। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूरी तरह से अर्पित के झांसे में आ गई थी। कुछ समय बाद उसने कहा कि उसे जमीन का सौदा करना है और अर्पित का अकाउंट अभी ऑपरेट नहीं हो रहा है। उसे रुपयों की जरूरत है। इस पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 5 लाख रुपए अर्पित को दे दिए। दोनों शादी करने वाले थे, इस कारण से सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किसी प्रकार से अर्पित पर शक नहीं किया।

कुछ समय बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अर्पित खजराना थाने की एक आलीशान होटल में ले गया और वहां पर उसे नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बार-बार फोन लगाने के बाद भी अर्पित फोन नहीं उठा रहा था तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खजराना थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहीं आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

पीड़िता के पिता नहीं है

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अर्पित पहाड़िया से जब उसकी दोस्ती हुई तो उसने शादी के लिए उसे प्रपोज भी किया। पीड़िता के पिता नहीं है और पीड़िता नौकरी करके गुजारा कर रही है। अर्पित द्वारा प्रपोज करने पर उसे लगा कि पिता ना होने के कारण उसकी शादी हो जाएगी और अर्पित भी उसे बहुत प्यार करेगा। पिता का साया नहीं होने के कारण उसने अर्पित पर भरोसा कर लिया, लेकिन अर्पित ने उसे धोखा दे दिया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर फर्जी मार्कशीट मामला : आरोपी ने दो बार दिया था UPSC एग्जाम, सिलेक्शन नहीं हुआ तो शुरू किया मार्कशीट बनाना

संबंधित खबरें...

Back to top button