सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को संदिग्ध एनजीओ को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेन फंडिंग पाने वाले सभी एनजीओ को चिन्हित कर उनकी जांच की जाए। ये भी पता लगाएं कि इस फंड का कहां और क्या उपयोग हो रहा है।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि वैमनस्य फैलाने वाले, समाज को तोड़ने का काम करने वाले और धर्मांतरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है, उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे। समाज को तोड़ने में कई एनजीओ का हाथ है। ऐसे सभी एनजीओ और उनसे जुड़े लोगों की भी जानकारी होनी चाहिए।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2021
धर्मांतरण करने वाले NGO के लिए जगह नहीं है- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैमनस्य फैलाने, समाज को तोड़ने का काम करने वाले और धर्मांतरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्यप्रदेश में जगह नहीं है। उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे। समाज को तोड़ने में कई एनजीओ का भी हाथ है। ऐसे सभी एनजीओ और उनसे जुड़े लोगों की भी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे संगठनों का रिकॉर्ड तैयार किया जाए।
सीएम श्री चौहान ने प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की खबरें मन को बहुत तकलीफ देती हैं। श्री चौहान ने इस तरह के अपराधों का अध्ययन कर इन्हें रोकने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2021
बढ़ते महिला अपराधों को लेकर CM ने चिंता जताई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की खबरें मन को बहुत तकलीफ देती हैं। सीएम शिवराज ने तरह के अपराधों का अध्ययन कर इन्हें रोकने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।