अंतर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क : हार्लेम में एक सभा के दौरान फायरिंग, एक की मौत; 8 घायल

न्यूयॉर्क के हार्लेम में सोमवार को एक सभा के दौरान फायरिंग हुई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने ये जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि हमें एक सभा में फायरिंग होने की सूचना मिली। जिसके बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो उसे 9 लोग घायल मिले। सभी को पास के अस्पताल भेजा गया, जहां पर 21 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

घटनास्थल से मिली गन

पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि घटनास्थल से एक बंदूक बरामद की गई है। फिलहाल, पुलिस जनता से इस बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।

ये भी पढ़ें- Firing in America : वॉशिंगटन में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान फायरिंग, एक बच्चे की मौत; पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल

गोली चलने की वजह ?

पुलिस आयुक्त कीचंत सीवेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘फादर्स डे’ सप्ताहांत पर लोग अपने परिवार के साथ आनंद लेते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को मामले की जांच जारी रही। वहीं, पुलिस के पास तत्काल इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि भीड़ क्यों लगी और गोली चलने की वजह क्या रही होगी।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button