भोपालमध्य प्रदेश

नए साल के लिए उज्जैन और सभी टाइगर रिजर्व के होटल पहले से बुक, ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचेंगे महाकाल लोक

भोपाल। नए साल (New Year 2023) के स्वागत के लिए प्रदेश के सभी 6 नेशनल टाइगर रिजर्व (MP Tiger reserve) के होटल और रिसोर्ट 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक फुल हैं। यहां दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं, उज्जैन (Ujjain) धार्मिक पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस अवधि में वहां सरकारी होटलों के साथ ही निजी होटलों में लगभग नो रूम की स्थिति बनी है।

महाकाल लोक से पर्यटकों की संख्या बढ़ी

टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि न्यू ईयर (New Year 2023) के लिए उज्जैन पर्यटकों की पहली पंसद बना हुआ है। धार्मिक पर्यटक तो यहां आते हैं, लेकिन इस बार अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों का रुझान उज्जैन की ओर है।

पहले से तीन गुना बढ़े पर्यटक

महाकाल लोक के प्रोटोकाल अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया बताते हैं कि श्री महाकाल लोक बनने के बाद यहां रोजाना आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या 16 हजार से बढ़कर 50 हजार तक हो गई है। 25 दिसंबर से पर्यटकों की संख्या और बढ़ जाएगी। 1 और 2 जनवरी को 2.50 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। इस अवधि के लिए विशेष इंतजाम किए जाने की तैयारी हो रही है। वहां पर्यटन निगम के तीनों सरकारी होटल क्षिप्रा, अवंतिका और उज्जैनी में 107 कमरे हैं। इनमें से 98 फीसदी बुक हो चुके हैं। निजी होटलों ने अभी से नए साल की अवधि के लिए नो रूम के बोर्ड टांग दिए हैं।

टाइगर रिजर्व भी फुल

इधर, कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के होटल भी पूरे फुल हो चुके हैं। संजय डुबरी टाइगर पार्क ही ऐसा बचा है, जिसके आसपास के होटल ही 25 फीसदी तक खाली हैं। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह कहते हैं कि एक माह पहले ही 25 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक के लिए सफारी और वहां के होटल्स पूरी तरह बुक हो चुके हैं। पर्यटकों के लिए वहीं होटल्स के रूम खाली मिल सकते हैं, जहां किसी कारण से पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल करा दी होगी।

प्रदेश के पर्यटन स्थलों में कमरों की बुकिंग के लिए क्वेरीज आ रही हैं । कई पर्यटन स्थलों में निगम की होटल्स और रिसॉर्ट्स में 90% कमरों की बुकिंग भी हो चुकी है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह बढ़कर 100% हो जाएगी। इस बार उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ महाकाल लोक भी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है। हाल ही में हनुवंतिया में टापू में जल महोत्सव शुरुआत हुई है। यहां 28 जनवरी तक पर्यटक वॉटर, एयर एडवेंचर एक्टिविटी के साथ कल्चरल एक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे।
– एस. विश्वनाथन, प्रबंध संचालक, मप्र टूरिज्म

गोवा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर में 12 जनवरी तक वेटिंग

प्रदेश के तमाम पर्यटक मप्र की बजाय अन्य राज्यों के पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि मप्र के पर्यटकों की पसंद गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण भारत के पर्यटन स्थल बने हुए हैं। 25 दिसंबर से लेकर 2 फरवरी तक इन राज्यों के शहरों की फ्लाइट्स के टैरिफ दोगुने तक पहुंच गए हैं। इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में 12 जनवरी तक रिजर्वेशन के लिए वेटिंग चल रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button