
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में टीआई हाकम सिंह पवार द्वारा आत्महत्या करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने एक महिला अधिकारी को गोली मारकर खुद आत्महत्या कर ली थी। जिस महिला ASI पर TI ने गोली चलाई, वे उन्हें पिता समान बता रही है। बता दें कि जिन पुलिसवालों के सामने गोली चली वे बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं।
फुटेज के आधार पर पुलिसवालों को नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बयान देने से इंकार कर दिया। सबसे पहले पहुंचे पुलिसवालों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे घटना के बाद आए थे। संयोगितागंज एसीपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं। जिसमें पुलिसकर्मी ASI के आसपास दिख रहे हैं। उसमें क्राइम ब्रांच और पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी भी हैं। बयानों के लिए सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास ये घटना हुई है। टीआई जिनकी पोस्टिंग भोपाल में है वे इंदौर आए थे और यहां कार्यालय में पदस्थ एएसआई महिला के साथ कोई आकस्मिक विवाद हुआ। इसमें ASI पर गोली चलाई गई और बाद में टीआई हाकम सिंह पवार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मार ली। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घायल महिला ASI को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है और वे बात भी कर रही हैं।