भोपाल। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोपाल रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए नई ट्रेन की मंजूरी दे दी है। भोपाल में विंध्य अंचल के करीब 4 लाख लोग निवासरत हैं। इस मार्ग पर व्यस्त ट्रैफिक को देखते हुए ट्रेनें कम पड़ रही थीं। नई ट्रेन 2 अगस्त से शुरू होगी और सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार व रविवार को रात 10:30 बजे वाया इटारसी चलकर सुबह 8:05 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से शनिवार और सोमवार को रात 11 बजे रवाना होकर सुबह सवा 9 बजे भोपाल आएगी।
यह जानकारी विधायक भगवान दास सबनानी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने रेल मंत्री वैष्णव द्वारा भेजा गया स्वीकृति पत्र भी दिखाया। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन प्रात: 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 11 बजे चलेगी और सुबह 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।
1 साल से चल रही मांग
सबनानी ने बताया कि एक साल पहले विंध्य एकता परिषद की वंदना द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस ट्रेन को लेकर मांग उठाई थी। ज्ञापन में बताया था कि भोपाल में विंध्य के करीब 4 लाख से अधिक लोग बसे हैं जिन्हें परेशानी होती है।
अभी ये स्थिति
अभी ट्रैफिक का सारा दबाव रीवांचल एक्सप्रेस पर है इसलिए रिजर्वेशन हमेशा फुल रहता है। रेलवे ने वंदे भारत की सौगात दी है, मगर इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ। अवकाश के दिनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से लोग परेशान होते हैं।