नई दिल्ली। कार मेकर किआ इंडिया को नई 2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट की पहले ही दिन 13,424 बुकिंग मिली है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिए की गईं। यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों ने हाई-प्रायोरिटी डिलीवरी वाले स्पेशल प्रोग्राम के तहत की गई हैं। किआ इंडिया ने 4 जुलाई को फेसलिफ्टेड सेल्टोस को अनवील किया था, इसके बाद 14 जुलाई को इसकी बुकिंग शुरू की थी। बायर्स कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने नजदीकी किआ डीलरशिप से 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। 2023 सेल्टोस में तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।
इंजन ऑप्शन
इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 पीएस का पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है।
सेल्टोस फेसलिफ्ट में नया क्या
सेल्टोस में 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेड लाइट्स, पावरएडजस्टे बल वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ लेड साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर, 8-स्पीकर प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम मिलेगा। इसमें 10.25-इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
तीन वैरिएंट में अवेलेबल
कार तीन वैरिएंट एक्स-लाइन, जीटी- लाइन और टेक-लाइन में अवेलेबल है। कार के साथ 7 कलर और 2 डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले सेल्टोस फेस्लिफ्ट में काफी चैंजेस किए गए हैं। इसमें लेड हेडलैंप, लेड टर्न इंडिकेटर्स और टाइगर नोज एक्सेंट में इंटीग्रेटेड लेड डीआरएलएस को फिर से डिजाइन किया गया है।