नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। एप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। हाल ही में वॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सएप प्राइवेसी सेटिंग को लेकर एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस खबर में हम आपको इसी फीचर के बारे मे बताने जा रहे हैं।
बीट वर्जन पर चल रही टेस्टिंग
दरअसल वॉट्सएप प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट और लास्ट सीन को लेकर नया अपडेट ला रहा है। इस फीचर की अभी बीटा वर्जन पर टेस्टिंग चल रही है। इस नए अपडेट के आ जाने के बाद वॉट्सएप यूजर्स अपने हिसाब से तय कर पाएंगे कि उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक और अबाउट को कौन देख सकता है और कौन नहीं। आसान भाषा में कहें तो यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप अपने स्टेटस के लिए करते हैं। स्टेटस में आप निर्धारित करते हैं कि आपका स्टेटस सभी को दिखना चाहिए या फिर कुछ लोगों को आप इसमें से हटा भी सकते हैं।
लास्ट सीन डिसेबल करने की सुविधा
आप एक वॉट्सएप यूजर हैं और चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट सिर्फ वही लोग देखें जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। नए फीचर के बारे में वॉट्सएप के बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड और IOS दोनों वर्जन पर की जा रही है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट का भी हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए अपडेट के बाद लास्ट सीन को डिसेबल करने की भी सुविधा मिलेगी।