ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP को 2 नई हवाई सेवा की सौगात, पीएम श्री धार्मिक-पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ; इन शहरों को मिलेगी सुविधा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को स्टेट हैंगर भोपाल से “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” और “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया। इसके जरिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर कम समय में पहुंचा जा सकेगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री धर्मेंद्र लोधी, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, राकेश सिंह, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी मौजूद रहे।

कई मायनों में फायदेमंद होगी हेली सेवा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग हैं और पर्यटन संपदा से भरा पड़ा है। ऐसे में एमपी आने वाले और एमपी के लोगों के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा कई मायनों में फायदेमंद होगी। उन्होंने कहा- आने वाले समय में कान्हा, बांधवगढ़ जैसे स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रहेगी।

कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पीएम श्री धार्मिक-पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने हैं। वह भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर के जरिए ओंकारेश्वर रवाना हुए, जहां वह ममलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे, उसके बाद वहां से उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे।

इन शहरों को वायु सेवा से जोड़ा जाएगा

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड पर्यटकों का सफर आसान बनाने के लिए सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर करेगी। प्रदेश के मुख्य हवाई अडडों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहों के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी शुरुआती दौर में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर के अलावा खजुराहो, रीवा, उज्जैन और पंचमढी को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना है। आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार और भी शहरों को जोड़ा जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले एक ट्विन और दो सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे।

ऐप से कर सकेंगे बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से ऐप उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी ऐप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी। हालांकि, इस सेवा का न किराया तय हुआ, न ही शेड्यूल।

सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन अनिवार्य

सरकार पर्यटन स्थलों पर प्रदेश के अंदर निजी ऑपरेटरों से एयर टैक्सी सेवा शुरू करा रही है। इस सेवा में ऑपरेटर को सेक्टर किराया निर्धारण करने की छूट रहेगी। रूट का चयन एवं रूट परिवर्तन करने से पहले सेवा प्रदाता को निगम को सूचित करना होगा। सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन आवश्यक रूप से करना होगा। इसके लिए सरकार निजी ऑपरेटर को वीजीएफ अनुदान के रूप में 1.20 लाख रुपए देगी। 150 घंटे प्रतिमाह संचालन नहीं होने पर निर्धारित दर से वीजीएफ में कटौती भी होगी।

ये भी पढ़ें-खुले बाजार में अच्छे दाम मिलने से सरकार को कम गेहूं बेच रहे किसान

संबंधित खबरें...

Back to top button