
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के नेपानगर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर नदी के किनारे पलट गई। इस हादसे में 19 स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्रों के हाथ-पैर की हड्डी टूटी
नेपानगर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भय सिंह अलवा ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे धारणी नदी के पास हुई। उन्होंने बताया कि तेज गति से चल रही बस सड़क से उतरकर पलट गई। अधिकारी के अनुसार, चार छात्रों के हाथ या पैर की हड्डी टूट गई और उनके सिर में भी चोटें आई हैं।
कुछ छात्रों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने चालक से बस की गति धीमी करने का अनुरोध किया था, लेकिन उसने छात्रों की बात नहीं सुनी। यह घटना बुरहानपुर से 45 किलोमीटर और राज्य की राजधानी भोपाल से 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई। बस नेपानगर के एक स्कूल जा रही थी।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।