इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘हिंदुस्तान के दिल’ मध्य प्रदेश में नेपाल के PM पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत; CM बोले- भारत और नेपाल सांस्कृतिक रूप से एक

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम ‘प्रचंड’ की अगवानी की। नेपाल के प्रधानमंत्री जैसे ही अपने विमान से एयरपोर्ट पर उतरे, मुख्यमंत्री ने उन्हें पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर में प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य तथा आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी।

एयरपोर्ट के लाउंज में सीएम शिवराज से चर्चा करते नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’। साथ में पोहे भी खाए।

इन कलाकारों ने नेपाल के प्रधानमंत्री के सामने उस मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक छटा पेश की जिसे भौगोलिक रूप से भारत के बीचों-बीच स्थित होने के कारण ‘हिंदुस्तान का दिल’ भी कहा जाता है। सीएम शिवराज के आत्मीय व्यवहार से अभिभूत नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं। बता दें कि प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ आए हैं।

भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र : CM

नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ के दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं। सीएम ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे।

नेपाल मूल के लोगों ने भी ‘प्रचंड’ का स्वागत किया

मध्य प्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का एयरपोर्ट परिसर में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे। प्रचंड के स्वागत के लिए एयरपोर्ट परिसर में लाल कालीन बिछाया गया था। पुलिस ने इस परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे ‘प्रचंड’

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल नगरी उज्जैन रवाना हो गए। यहां वह भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह महाकाल लोक का भ्रमण कर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button