ताजा खबरराष्ट्रीय

Nepal PM Wife Passed Away : नेपाल के PM प्रचंड की पत्नी का कार्डियक अरेस्ट से निधन, लंबे समय से थीं बीमार

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी सीता दहल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार (12 जुलाई) को उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, सीता दहल को डायबिटीज और हाइपर टेंशन समेत कई बीमारियां थीं।

69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल 69 साल की थीं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्हें 12 जुलाई को सुबह 8 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ। इसके बाद कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 8.33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के पास पशुपति आर्यघाट पर किया जाएगा। इससे पहले सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेरिसडंडा में श्रद्धांजलि सभा होगी।

पीएसपी से पीड़ित थीं सीता

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वह प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी) से पीड़ित थी, जो एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (PSP) एक दुर्लभ मस्तिष्क विकार है जो चलने-फिरने, संतुलन बनाने और आंखों की गति में समस्या पैदा करता है। पीएसपी तब होता है जब मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं जो सोच और शरीर की गति को नियंत्रित करती हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button