इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नेपाल के पीएम का मध्य प्रदेश दौरा : पुलिस कमिश्नर ने बुलाई बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश; इंदौर में दो दिन रहेंगे

हेमंत नागले, इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा बुधवार को एक बैठक बुलाई गई। जिसमें सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा की गई। इस दौरान कई जरूरी निर्देश दिए गए। नेपाल के पीएम दो दिन इंदौर में रहेंगे, प्रधानमंत्री के साथ 57 डेलीगेट्स भी इंदौर आएगा। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में नेपाल के प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात करेंगे।

महाकाल दर्शन करने जाएंगे नेपाल के पीएम

नेपाल के पीएम प्रचंड इंदौर से सीधे महाकाल दर्शन करने जाएंगे। जहां उनके साथ उनके डेलीगेट्स भी मौजूद रहेंगे। 3 जून को वे इंदौर के टीसीएस और इंफोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। वहीं 3 जून को ही वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस दो दिवसीय दौरे को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा बुधवार को एक बैठक की गई जिसमें सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए।

2 जून को आएंगे मध्य प्रदेश

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आगामी 2 और 3 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड इंदौर में 2 जून को पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे, जहां वे महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन वे इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button