
काठमांडू। नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसका पायलट घायल हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरुला ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया है।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरुला ने बताया कि एवरेस्ट आधार शिविर के पास लुकला के समीप उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर 9N ANJ थोड़ा पलट गया और उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतरने की कोशिश करने के दौरान उसमें आग लग गई। निरुला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पायलट प्रकाश सेधई सवार थे, जो घायल हुए हैं। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
जुलाई में 6 लोगों की हुई थी मौत
मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर जुलाई में सोलुखुंबु जिले में लिखुपाइक ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी। कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और मेक्सिको के पांच नागरिकों के साथ उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर का 11 जुलाई की सुबह संपर्क टूट गया था और बाद में वह जीरी और फापलु के बीच लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था।
क्या है मनांग एयर ?
मनांग एयर काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी। यह नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के बीच वाणिज्यिक हवाई परिवहन सेवा उपलब्ध कराती है। कंपनी को चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है।