इंदौरमध्य प्रदेश

NEET स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मरने से पहले रात में बड़ी बहन से मिलने उसके नर्सिंग होम पहुंची

धार जिले के कुक्षी की रहने वाली थी छात्रा, बड़ी बहन के साथ रहती थी

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। शनिवार सुबह बड़ी बहन ने देखा तो फंदे पर लटकी मिली। उसका कहना है कि छोटी बहन पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहती थी। रात में वह मुझसे नर्सिंग होम आई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

राऊ पुलिस के अनुसार, धार जिले के कुक्षी की रहने वाली पूजा सोलंकी (19 साल) अपनी बड़ी बहन कविता के साथ यहां राऊ में साईं कृपा कॉलोनी में किराए से रहती थीं। बड़ी बहन प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। नाइट ड्यूटी के बाद शनिवार सुबह लौटी, तो कमरे पर पुजा फंदे पर लटकी मिली। बड़ी बहन का कहना है कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी।

बहन से मिलने नर्सिंग होम आई तो गुमशुम-सी थी पूजा

पिता राजू किसान हैं। दो साल पहले पूजा आगे की पढ़ाई के लिए बहन के साथ इंदौर आ गई थी। यहां NEET की तैयारी कर रही थी। उसके पास मोबाइल भी नहीं था। खाली समय वह बड़ी बहन से मिलने चले जाती। कुछ महीनों पहले नर्सिंग में एडमिशन भी लिया था। शुक्रवार देर शाम वह कविता से मिलने नर्सिंग होम आई। गुमशुम-सी थी। खाना खाने के लिए जाने की बात कहकर चली गई। कविता का कहना है कि पूजा कई बार माता-पिता को याद कर रोया करती थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button