नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेसीडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी।
रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है।
इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2022
ये भी पढ़ें : NEET-PG काउंसलिंग को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 27% OBC आरक्षण को दी मंजूरी; इस साल जारी रहेगा EWS कोटा
काउंसलिंग से सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG और PG में OBC के लिए 27% EWS के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखते हुए NEET काउंसलिंग शुरू करने की मंजूरी 7 जनवरी को दे दी थी। जिसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG, PG काउंसलिंग 2021 शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया था।