ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

NEET पेपर लीक केस : मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राकेश रंजन गिरफ्तार, CBI को 10 दिन की रिमांड मिली

नई दिल्ली। NEET पेपर लीक केस में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। मामले में मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राकेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सीबीआई ने उसे पटना की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने रॉकी को 10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। रॉकी मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है।

CBI ने किया ये दावा

CBI के सूत्रों के मुताबिक, नीट का पेपर लीक होने के बाद रॉकी ने ही पेपर सॉल्व कराया और एक आरोपी चिंटू के मोबाइल फोन पर भेजा।

पेपर लीक के बाद से फरार था आरोपी

पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद से ही आरोपी रॉकी फरार चल रहा था। इसकी तलाश में पहले पटना पुलिस, फिर आर्थिक अपराध इकाई और बाद में केस सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद इनकी टीम जुटी हुई थी। पिछले कुछ सालों से वह झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और एक रेस्टोरेंट चलाते हैं।

संजीव मुखिया की तलाश कर रही CBI

बिहार में पेपर लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया है। अमन सिंह और रॉकी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को अब नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया उर्फ लूटन की तलाश है। रॉकी को रिमांड पर लेने के बाद सीबीआई की टीम अब संजीव मुखिया की लोकेशन को लेकर पूछताछ करेगी।

सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को अहम सुनवाई

NEET-UG मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए (NTA) द्वारा दायर हलफनामों पर अपने जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है। चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि कोर्ट के 8 जुलाई के निर्देश के जवाब में केंद्र और NTA ने अपने हलफनामे दायर कर दिए हैं।

कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई) को कहा था कि, अगर नीट-यूजी 2024 की पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- NEET-UG 2024 : अब 18 जुलाई को होगी सुनवाई, SC ने याचिकाकर्ता को केंद्र और NTA के हलफनामे पर पक्ष रखने का दिया समय

संबंधित खबरें...

Back to top button