ताजा खबरराष्ट्रीय

नीट लीक, अग्निवीर, महंगाई पर संसद में बहस के आसार

बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है विपक्ष

नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही के सोमवार को पुन: आरंभ होने पर, नीट पेपर लीक, अग्निवीर योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर बहस होने की संभावना है। विपक्ष पेपर लीक मामले के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है। लोकसभा में भाजपा के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत करेंगे। भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी एवं पहली बार की लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगी।

लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है, जिसका समापन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा। राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और पीएम के बुधवार को (चर्चा पर) जवाब देने की संभावना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button