
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है। ताजा मामला झाबुआ जिले से सामने आया है। यहां अंतर बेलिया चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) राजेंद्र कुमार शर्मा को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अंतर बेलिया पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने ग्राम खुटाया के रमेश मुनिया से गांजे के पौधे की एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त नहीं बनाने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत रमेश मुनिया ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस से की थी।
जानें पूरा मामला
अंतर बेलिया चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) राजेंद्र कुमार शर्मा ने ग्राम खुटाया के ग्रामीण रमेश मुनिया से गांजे के पौधे की जब्ती में एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त ना बनाने की मांग की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। रमेश मुनिया ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने अंतर बेलिया पहुंचकर ASI राजेंद्र शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अंतर बेलिया चौकी में करीब दो साल से राजेंद्र शर्मा तैनात थे।