
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। मंगलवार को वे नुक्कड़ सभा से लौट रहे थे तभी उनके वाहन पर गोलियां चली। बताया जा रहा है कि उनके काफिले के वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप भी बैठीं थीं। उसी वाहन पर गोलियां लगी हैं।
हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मामला बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। लेकिन, इस हमले के संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नुक्कड़ सभा से लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, विधायक विक्रम मंडावी पिछले कई दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में अंदरूनी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को विधायक मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता नक्सल प्रभावित गांव गंगालूर में नुक्कड़ सभा में शामिल होने गए थे। यहां पर मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था।
लौटते समय नक्सली पदेड़ा गांव के पास सड़क के किनारे नक्सलियों ने काफिला पर फायरिंग कर दी। इस काफिले में करीब 10 से 15 गाड़ियां थी। हालांकि, सभी वाहन वहां से सुरक्षित निकल गए हैं।