
लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव के 21 दिन बाद सरकार का फॉर्मूला बन गया है। सरकार बनाने के लिए नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने गठबंधन की तैयार कर ली है। मंगलवार देर रात दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की शर्तों पर सहमति बनी। समझौते के तहत नवाज शरीफ की पार्टी के प्रमुख शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे, जबकि बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी एक बार फिर राष्ट्रपति बनेंगे। दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा की।
शाहबाज शरीफ पीएम, आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति
दोनों पार्टियों की बातचीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- एक बार फिर शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे। इसी के साथ आसिफ अली जरदारी प्रेसिडेंट पद संभालेंगे। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। PPP और PML-N को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिल गया है। अब हम सरकार बना सकते हैं।
बता दें कि, बिलावल पिछले साल तक शाहबाज शरीफ सरकार में फॉरेन मिनिस्टर थे। इमरान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज ने सत्ता संभाली थी। 13 दलों की सरकार ने 16 महीने सरकार चलाई थी।
सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी नहीं बनी सरकार
सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने के लिए इमरान के निर्दलीयों को किसी पार्टी का हिस्सा होना जरूरी था। क्योंकि चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने खान की पार्टी पर बैन लगा दिया था, इसी के साथ इमरान को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।
बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत (134 सीट) नहीं मिला था। लेकिन नतीजों में इमरान समर्थक निर्दलियों को सबसे ज्यादा 93 सीटें मिली थीं। इसके बाद 19 फरवरी को इमरान समर्थक निर्दलियों ने पाकिस्तान की धार्मिक पार्टी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) में शामिल होने का फैसला किया था। लेकिन, यहां दिक्कत ये थी कि चुनाव में इस पार्टी ने केवल 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन दोनों पार्टी संसद में बहुमत हासिल नहीं कर पाई।
चुनाव के बाद से ही थी गठबंधन की अटकलें
PML-N और PPP के बीच 8 फरवरी के बाद से ही गठबंधन सरकार बनाने को लेकर बातचीत हो रही थी। सरकार बनाने के लिए बिलावल ने कुछ शर्तें रखी थीं। इस पर नवाज की पार्टी सहमत नहीं हुई। इसी वजह के चलते गठबंधन नहीं हो पाया और न ही सरकार बन पाई।
PTI ने गठबंधन को बताया ‘मैंडेट चोर’
दोनों पार्टियों के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान की पार्टी PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस गठबंधन को “जनादेश चोर” बताया है।
265 में से 259 सीटों पर नतीजों की घोषणा
पार्टी परिणाम
- पीटीआई (निर्दलीय) – 97 इमरान खान
- पीएमएल-एन – 75 नवाज शरीफ
- पीपीपी – 54 बिलावल भुट्टो
- अन्य – 33
- जीत के लिए : 134
- कुल सीटें : 265
ये भी पढ़ें – ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल की नो एंट्री : ऋषि सुनक सरकार ने लगाया बैन… वीडियो शेयर कर बताया प्लान, कहा- यह सबसे बड़ी समस्या