
उदयपुर में शुक्रवार से 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पैरालंपिक समिति के तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान कर रहा है। राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के सत्येंद्र लोहिया ने हंड्रेड मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
गोल्ड से सिर्फ 3 सेकंड पीछे रहे सत्येंद्र
पैरालंपिक ओलंपिक में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले सुयश जाधव ने 1.40.23 मिनट का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि सत्येंद्र लोहिया सिर्फ 3 सेकंड पीछे रहे और सिल्वर मेडल जीत लिया। ये ना सिर्फ चंबल बल्कि मध्यप्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
सत्येंद्र ने पहले भी रचा इतिहास
सत्येंद्र लोहिया इससे पहले एडवेंचर तैराकी में कई कीर्तिमान रच चुके हैं। जिसमें कैटलीना चैनल को पार करना प्रमुख है।
400 दिव्यांग तैराकों ने लिया हिस्सा
राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का आगाज पैरा ओलंपियन पद्मविभूषण देवेंद्र झाझरिया ने किया। प्रतियोगिता में सेना की एक टीम सहित 23 राज्यों के 400 दिव्यांग तैराकों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें – CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 3 महीने के लिए बढ़ाई मुफ्त राशन योजना