
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि अब वो खुद से चल पा रहे हैं। उनकी सर्जरी करने वाले 4 डॉक्टरों की टीम ने उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी है। साथ ही उन्होंने ये फैसला पूरी तरह परिवार के ऊपर छोड़ दिया है। दरअसल, आरोपी ने सैफ के पीठ पर चाकू से हमला किया था, जिससे चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था। उस जगह उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी की गई है जिसे भरने के करीब एक महीना लग सकता है।
डॉक्टरों ने दी ये सलाह
डॉक्टरों ने सैफ अली खान को पूरी तरह ठीक होने तक कुछ चीजों से बचने के निर्देश दिए है। उन्होंने सैफ को वजन उठाने, जिम जाने और शूटिंग करने से परहेज करने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें पूरी तरह आराम करने को भी कहा है।
लीलावती अस्पताल की टीम उनके लिए मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तैयार कर रही है, जिसमें यह निर्धारित होगा कि उन्हें कब कौन सी दवा लेनी है। इसके साथ ही, सैफ को समय-समय पर जनरल सर्जरी फिजिशियन को अपने घाव की स्थिति दिखानी होगी, ताकि उसकी ठीक होने की प्रगति का आकलन किया जा सके।
डिस्चार्ज होने का निर्णय परिवार करेगी
पहले ये खबर आई की सैफ सोमवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स खबर आई कि उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज किया जाएगा। हालांकि, अस्पताल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, लेकिन सैफ के परिवार की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।