ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

हमले के 6 दिन बाद सैफ अली खान के घर पहुंची मुंबई पुलिस, घटना के दौरान सो रहा था सिक्योरिटी गार्ड, नए अफसर को सौंपी गई केस की जिम्मेदारी

कल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। हमले के 6 दिन बाद, आज मुंबई पुलिस पूछताछ करने उनके घर पहुंची। आरोपी शरीफुल को पुलिस ने 19 जनवरी की रात गिरफ्तार किया। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। अधिकारी बदलने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

क्राइम सीन को किया दोबारा रीक्रिएट

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात क्राइम सीन को दोबारा रीक्रिएट किया। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से लगभग 500 मीटर दूर लेकर गई। वहां करीब 5 मिनट तक रुकने के बाद आरोपी को वापस पुलिस स्टेशन ले जाया गया। 

बाथरूम के रस्ते से अंदर आया आरोपी, सो रहा था सिक्योरिटी गार्ड 

मंगलवार सुबह 3 बजे क्राइम सीन रीक्रिएट करते हुए आरोपी को सैफ की सोसाइटी में ले जाया गया। पुलिस की कार्यवाही के अनुसार आरोपी बाथरूम की खिड़की के जरिए सैफ के घर में घुसा और हमले के बाद इसी रास्ते से भागा। सैफ-करीना के बेटे जेह के कमरे से आरोपी की टोपी बरामद हुई, जिसमें मिले बाल को डीएनए टेस्ट के लिए स्कूल ऑफ मेडिसिन भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, जब आरोपी शरीफुल इस्लाम बिल्डिंग में दाखिल हुआ, तो गार्ड सो रहे थे। उसने मेन गेट और गलियारे में सीसीटीवी न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो, इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। 

इतनी कम सैलरी में गार्ड का गुजारा मुश्किल है- सिक्योरिटी चीफ यूसुफ

सिक्योरिटी चीफ यूसुफ ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से गार्ड के सोने के मुद्दे पर कहा कि ‘इमारत की सुरक्षा के लिए लोग 7000-8000 रुपए की बात करते हैं, लेकिन इतनी कम सैलरी में गार्ड का गुजारा मुश्किल है। गार्ड अक्सर गांव से काम करने आते हैं और सुबह और रात की 12-12 घंटे की डबल शिफ्ट करते हैं। ऐसे में उनका सोना स्वाभाविक है।’

हमले में घायल हाउसकीपर को सम्मान देंगे सैफ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान जल्द ही उस हाउसकीपर आरियाना फिलिप से मिलकर उसे इनाम देंगे, जो उनके साथ इस हमले में घायल हुई थीं। हमले के दौरान उसी की चीखें सुनकर सैफ बेटे जेह के कमरे में पहुंचे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button