अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-कतर के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक, रणनीतिक साझेदारी से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी व शेख अल थानी रहे मौजूद

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में अहम बैठक हुई। इस मुलाकात में भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। भारत और कतर के बीच यह नई रणनीतिक साझेदारी न सिर्फ दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भी इसके कई फायदे मिल सकते हैं। इस ऐतिहासिक बैठक से दोनों देशों के नागरिकों को भी व्यापार और इन्वेस्टमेंट के नए अवसर मिलेंगे।

व्यापार और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में हुई प्रगति

दोनों देशों ने व्यापार, टेक्नोलॉजी और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौतों पर दस्तखत किए। इन समझौतों के तहत दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा, दोनों देशों ने डबल टैक्सेशन से बचाव और वित्तीय चोरी के रोक के लिए एक संशोधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारत और कतर के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी और शेख तमीम के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, मनसुख मंडाविया और PMO के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा भी मौजूद रहे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी दोनों देशों के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी।

शेख तमीम बिन हमद अल थानी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

दूसरी पोलिटिकल टूर पर आए हैं कतर के अमीर

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय पोलिटिकल टूर पर हैं। यह उनकी मार्च 2015 के बाद भारत की दूसरी यात्रा है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर आए हैं और उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर प्रशासन की सराहनीय पहल, भिक्षावृत्ति करने वाले 30 बच्चों का स्कूल में कराया एडमिशन

संबंधित खबरें...

Back to top button