खेलताजा खबरराष्ट्रीय

I.N.D.I.A अलायंस को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बिना एजेंडा के काम करने का लगाया आरोप, बोले- इस गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने INDIA अलायंस को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि  I.N.D.I.A को खत्म कर देना चाहिए। लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था, इसलिए इसे भंग कर देना चाहिए। इसके पास न तो कोई स्पष्ट एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप। 

दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है- उमर अब्दुल्ला

दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है, इस पर वह कुछ नहीं कह सकते। उनका चुनाव से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद पार्टियां ही तय करेंगी कि बीजेपी का मुकाबला कैसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं है और न ही उनका कोई संबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन स्थायी है और यह हर दिन और हर पल के लिए बना है।

1 जून को हुई आखिरी मीटिंग 

I.N.D.I.A ब्लॉक बनने के बाद इसकी कुल 6 बैठकें हुई हैं। पहली बैठक 23 जून 2023 को पटना में नीतीश कुमार की मेजबानी में आयोजित की गई थी। हालांकि, बाद में नीतीश कुमार I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए।

ब्लॉक की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने 295 सीटें जीतने का दावा किया था। इसके बाद ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है। जबकि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

क्या है I.N.D.I.A अलायंस? 

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A), एक भारतीय राजनीतिक गठबंधन है जिसकी अगुवाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कर रही है। इसमें 26 भारतीय राजनीतिक दल शामिल हैं। इस गठबंधन का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को हराना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करना था।

संबंधित खबरें...

Back to top button