अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मेलोनी ने लेफ्ट लीडर्स पर साधा निशाना, बताया पाखंडी, इटली PM बोलीं- ये मोदी-ट्रम्प पर कीचड़ उछालते हैं, हमारी लोकप्रियता से घबराए हुए है

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने लेफ्टिस्ट नेताओं को पाखंडी करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी, ट्रम्प और मेरे जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से पूरी दुनिया के लेफ्टिस्ट नेता परेशान हो गए हैं। इसके साथ उन्होंने लेफ्ट पर तंज कस्ते हुए डबल-स्टैंडर्ड बताया और कहा- हमें इनकी ऐसी बातों की आदत पड़ गई है। 

हमें तो इसकी आदत पड़ गई है- मेलोनी 

मेलोनी ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है और हमें इसकी आदत पड़ गई है। अच्छी बात ये है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं रह गया है। वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं। जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया। लेकिन जब आज ट्रम्प, मेलोनी, मिलेई और यहां तक कि मोदी बात करते हैं, तो वे इसे लोकतंत्र को खतरा बताते हैं।

मेलोनी का लेफ्ट पर हमला

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जमकर तारीफ की।

मेलोनी ने ट्रम्प को मजबूत नेता बताया और कहा कि ‘लेफ्ट विंग रइटिस्ट लीडर्स नेताओं की बढ़ती लोकप्रियता से हताश और घबराए हुए हैं, खासकर ट्रम्प की व्हाइट हाउस वापसी के बाद।

ट्रम्प का भारत और बांग्लादेश की चुनावी फंडिंग पर सवाल

डोनाल्ड ट्रम्प ने पांचवें दिन लगातार भारत में चुनावी फंडिंग को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘भारत में चुनावों में मदद के लिए फंडिंग क्यों? क्यों न हम पुरानी पेपर बैलट प्रणाली पर लौट जाएं और उन्हें हमारे चुनावों में मदद करने दें?… उन्हें पैसों की जरूरत नहीं है।’ इसके अलावा, ट्रम्प ने बांग्लादेश को दी जा रही 250 करोड़ रुपए की चुनावी फंडिंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह वामपंथी कम्युनिस्ट नेताओं को समर्थन देने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘देखना चाहिए कि वे किसका समर्थन कर रहे हैं।’

संबंधित खबरें...

Back to top button