ताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में HMPV के 6 केस आए सामने, बच्चों में ज्यादा घातक है ये वायरस, जेपी नड्डा बोले- यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के अब तक छह मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने के एक बच्चे में यह वायरस पाया गया, जिसे इलाज के लिए फिर राजस्थान भेजा गया। इसके पहले कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में HMPV की पुष्टि हुई थी, जिनकी जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई। पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसका इलाज शहर एक निजी अस्पताल में चल रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चों के संक्रमित होने की सूचना है, हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है।

HMPV को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान पहली बार 2001 में हुई थी, जिसके बाद यह दुनिया भर में फैला। यह मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है और सांस लेने के जरिए लोगों को संक्रमित करता है। यह वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। मंत्री ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही भारत के साथ रिपोर्ट साझा करेगा।

 गुजरात और कर्नाटक में HMPV वायरस का मामला

अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे को 15 दिन पहले सर्दी और तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने पर उसे 5 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। जांच के बाद उसमें वायरस के लक्षण पाए गए।

कर्नाटक के दोनों मामलों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चे रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए थे और सरकारी लैब में जांच नहीं कराई गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button