ताजा खबरराष्ट्रीय

गृह मंत्री के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस चलाएगी कैंपेन, अंबेडकर पर दिया था बयान, पहले ही दे चुके हैं शाह इस बात की सफाई

गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को संसद में चर्चा के दौरान आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था। इस मामले में शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने देशभर में कैंपेन चलाने का फैसला किया है। ये कैंपेन अगले साल 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस तक चलेगा। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि शाह ने बाबा साहब का अपमान किया और अब तक माफी भी नहीं मांगी है। इस कारण वो PWD सदस्यों के साथ देशभर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे। हालांकि शाह इस मामले में अपनी सफाई दे चुके हैं, फिर भी कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर कैंपेन जारी रखने की बात कर रहे हैं। 

भाजपा ने भी शुरू की जवाब देने की तैयारी 

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए, भाजपा ने भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने अपने एससी/एसटी मोर्चा को निर्देश दिया है कि वे सभी विधानसभा सीटों पर जवाबी अभियान की रूपरेखा तैयार करें। यूपी भाजपा एससी/एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने पुष्टि की कि पार्टी जमीनी स्तर पर विपक्ष की सच्चाई उजागर करने के लिए अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, ‘पार्टी दलित विरोधी नीतियों और पिछली सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के सामने रखेगी।’

बता दें कि 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस नेता 150 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 24 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर मार्च निकालेंगे और 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी की बड़ी रैली होगी।

पहले भी सफाई दे चुके हैं शाह 

अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर अमित शाह पहले ही सफाई दे चुके हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को कहा था- ‘संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया। जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया।’

शाह ने कहा था कि खड़गेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, अगर उन्हें खुशी मिल रही है तो शायद मैं दे भी दूं, लेकिन इससे उनका काम नहीं बनेगा। उन्हें अगले 15 साल तक वहीं रहना होगा, जहां मेरे इस्तीफे से उनकी समस्याएं हल नहीं होने वाली।

ये भी पढ़ें-अश्विन के संन्यास पर पीएम मोदी ने भेजा लेटर, 5 पॉइंट्स में लिखा पत्र, कहा- लोग जर्सी नंबर 99 को हमेशा याद करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button