
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने पेश होने का नोटिस जारी किया है। अब इस मुद्दे पर शुक्रवार को छग की राजधानी रायपुर पहुंचे राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, राहुल गांधी ईडी के समन का सामना करेंगे। वे कल ईडी ऑफिस जाएंगे। हालांकि, सोनिया गांधी तबीयत ठीक होने के बाद जाएंगी।
तन्खा बोले- मैं नहीं कहता कि इमरजेंसी सही चीज थी
रायपुर में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने मीडिया से बातचीत में कहा, पानी अब सिर से ऊपर आ गया है और विरोध का शंखनाद हो चुका है। कांग्रेस अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष का सम्मान ही नहीं किया जाएगा तो देश कैसे चलेगा। ईडी केंद्र सरकार का पुलिस स्टेशन बन चुका है, जिसे मन किया बुला लो और जिसे मन किया उसे छोड़ दो। यदि बीजेपी के नेता हैं तो ईडी परेशान नहीं करेगी। उन्होंने मैं नहीं कहता कि इमरजेंसी सही चीज थी, लेकिन वो भी कानूनी तरीके से लगाई गई थी।
प्रजातंत्र को पराजित करने की कोशिश : तन्खा
राज्यसभा सदस्य तन्खा ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के साथ हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। प्रजातंत्र को कटुता से चलाने की कोशिश हो रही है। झूठे केस लगवाए जा रहे हैं। क्या पूरे विपक्ष पर ही ईडी केस बनाएगी? क्या बीजेपी का कोई नेता केस बनाने लायक नहीं है? क्या देश को विभाजित करने की कोशिश की जा रही है? क्या प्रजातंत्र को पराजित करने की कोशिश हो रही है? कांग्रेस इसका विरोध करती है।
रिपोर्ट को री-ओपन किया गया
राज्यसभा सदस्य तन्खा ने कहा, नेशनल हेराल्ड को जीवित करने का प्रयास किया गया, जो कंपनी बनाई है उससे लाभ नहीं लिया जा सकता। इस मामले में कोई एफआईआर नहीं है। एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 2015 में केस बंद भी कर दिया गया था। क्लोजर रिपोर्ट को साल 2018-19 में री-ओपन किया गया और अब समन जारी किया जा रहा है। इसका कांग्रेस विरोध करती है।
वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, ईडी और केंदीय एजेंसियों से केंद्र सरकार डराने का काम करती है। लेकिन विपक्ष सरकार के सामने झुकने वाला नहीं है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- National Herald case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, ये है बड़ी वजह
ईडी ने सोनिया-राहुल को किया तलब
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। इस मामले में राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वो विदेश में थे इसलिए उन्होंने पेशी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है। ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं।