इंदौरमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बंदर के हाथ लगा उस्तरा… तानाशाही व दादागीरी कर रहे हैं केजरीवाल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा पर की गई कार्रवाई को गलत बताया है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब बंदर के हाथ में उस्तरा आ जाता है तो वह किसी की भी हजामत करना करने लगता है। सीएम केजरीवाल को राजनेता और अपराधियों के बीच के फर्क को समझना चाहिए। ये केजरीवाल की तानाशाही और दादागिरी है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया महाकाल के दर्शन, लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर कही ये बात

राजनेता और अपराधियों में फर्क समझना चाहिए : विजयवर्गीय

खंडवा में एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में पंजाब सरकार और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की तानाशाही और दादागिरी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि दिल्ली को पुलिस दे दो। पुलिस मिलने के बाद क्या करेंगे? आगे उन्होंने कहा कि जब बंदर के हाथ में उस्तरा मिल जाता है, वह किसी की भी हजामत करने लगता है। मैं समझता हूं अरविंद केजरीवाल को राजनेता और अपराधियों में फर्क समझना चाहिए। इस प्रकार के पुलिस के दुरुपयोग को लेकर बचना चाहिए।

गौरतलब है कि भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस को शुक्रवार को गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही थी। पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में ही रोक दिया था। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच इस गिरफ्तारी को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा है।

खरगोन पहुंचे कांग्रेस जांच दल पर की ये बात

कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन दंगों की जांच पहुंचे कांग्रेस के जांच दल पर भी निशाना साधा। उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा कि कांग्रेस का चेहरा जनता के आगे बेनकाब हो गया है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है। इसलिए सब जगह से कांग्रेस पार्टी को नकार दिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button