क्रिकेटखेलताजा खबर

नैट साइवर-ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन से मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया

डब्ल्यूपीएल : अंक तालिका में मुंबई 2 मैचों में 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर, बेंगलुरू टॉप पर

वडोदरा। नैट साइवर-ब्रंट (2 विकेट/ 57 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पांचवें मुकाबले में मंगलवार को 23 गेंदे शेष रहते गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात जायंट्स के 120 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवां दिया। हेली मैथ्यूज (17) रन बनाकर आउट हुई।

इसके बाद 7वें ओवर में प्रिया मिश्रा ने यास्तिका भाटिया (8) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (4) रन बनाकर आउट हुई। एमेलिया केर (19) रन बनाकर आउट हुई। नैट साइवर-ब्रंट ने 39 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली। संजीवन सजना (10) रन बनाकर नाबाद रही। मुम्बई इंडियंस ने 16.1 ओवर में 122 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। गुजरात की ओर से काश्वी गौतम और प्रिया मिश्रा ने 2-2 और तनुजा कंवर ने 1 विकेट हासिल किया।

गेंदबाजी में हेली मैथ्यूज चमकीं

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन की बना सकी। मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट, नेट सायबर ब्रंट और एमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिए। शबनिम इस्माइल और अमनजोत कौर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button