ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुझे धोखा दिया और कहा जो करना है कर लो… अब देखो मैं जान दे रहा हूं बोलकर पी लिया कीटनाशक, अस्पताल में मौत

- प्यार में धोखा मिला तो छात्र ने कोल्डड्रिंक में मिलाकर पी लिया कीटनाशक, बनाया सुसाइड का लाइव वीडियो

सीहोर/भोपाल। सीहोर जिले के भैरुंदा (नसरुल्लागंज) में रहने वाले एक छात्र को प्यार में धोखा मिला तो निराश होकर उसने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पी लिया। उसने सुसाइड का लाइव वीडियो बनाया और अपने कजिन सहित दोस्तों को सेंड किया। जिसमें उसने माता-पिता से माफ करने की भी बात की। मामला मंगलवार शाम का है। छात्र को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया। जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

घर से कॉलेज का बोलकर निकला था

जानकारी के अनुसार, भैरुंदा ब्लाक में आने वाले गांव छिदगांव मौजी निवासी अभिषेक यदुवंशी पिता महेश कुमार यदुवंशी मंगलवार को घर से कॉलेज का बोलकर ड्रेस पहनकर निकला था। हाल ही में उसके पिता ने उसे नई बाइक दिलाई थी। मंगलवार शाम को उसके दोस्तों ने परिजनों ने सूचना दी कि उनके बेटे अभिषेक ने कीटनाशक पी लिया है। उसकी बाइक भी मौके पर खड़ी है। इसके बाद परिजन मंगलवार को भैरुंदा से करीब 22 किलोमीटर दूर नर्मदा किनारे पहुंचे। उसे बेसुध हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक छात्र तीन भाइयों के बच्चों में इकलौटा बेटा था। जिसने प्यार में मिले धोखे के बाद कीटनाशक पीने के पहले अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह ऐसा कदम उठा रहा है। उसे माफ करना।

वायरल वीडियो में यह कह रहा छात्र

मेरा नाम अभिषेक यदूवंशी है, मैं छिदगांव मोजी में रहता हूं… एक लडक़ी से बेहद प्यार करता हूं। उससे शादी करना चाहता हूं। अचानक उसने शादी करने से इंकार कर दिया है। मैंने उससे कहा तूने मुझे धोखा दिया है। मैं आत्महत्या कर लूंगा। उसे मेरी बात पर भरोसा नहीं है। उसने कहा कि जो करना है कर लो, अब देखो मैं जान दे रहा हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ करना। इसके बाद अभिषेक कोल्डड्रिंक बोतल में कीटनाशक मिलाकर पी लेता है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- Shivpuri News : चलती स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर और टीचर ने बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

संबंधित खबरें...

Back to top button