अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सुनीता विलियम्स को बचाने नासा ने मिशन क्रू-9 टाला

स्टारलाइनर कैप्सूल की जांच के लिए मिलेगा और समय

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले दो माह से स्पेस में फंसे हुए हैं। 18 अगस्त तक वापसी नहीं होने पर नासा ने अपने आगामी मिशन क्रू-9 को टाल दिया है, ताकि बोइंग के कैप्सूल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ज्यादा समय मिल सके। ऐसे में नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मारे को 18 अगस्त से पहले धरती पर लाने की कोशिश में है।

स्पेसएक्स ने बताया कि वह स्पेसएक्स की 4 यात्रियों वाली उड़ान को स्थागित कर रहा है। एजेंसी ने बताया कि अब ये अपनी आगामी उड़ान 24 सितंबर को भर सकता है। अधिकारियों ने कहा कि देरी से बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में जून में आए हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी की जांच करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।

वापस लाने के लिए हुए 1 लाख से ज्यादा टेस्ट

नासा और एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने कहा है कि उन्होंने सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को स्पेस से धरती पर वापस लाने के लिए 1 लाख से ज्यादा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट किए हैं। बोइंग ने पुष्टि की है कि 28 में से 27 आरसीएस थ्रस्टर्स पूरी तरह से ठीक हैं और धरती पर वापस आ गए हैं।

5 जून को उड़ा था स्टारलाइनर

  • विलियम्स और विल्मोर 6 जून से अंतरिक्ष में हैं। बोइंग स्टारलाइनर दोनों यात्रियों को 5 जून को लेकर उड़ा था।
  • 13 जून को आईईएस पहुंचने पर स्टारलाइनर के थ्रस्टर्स में समस्या आ गई। इससो मिशन लंबा खिंच गया। हालांकि, नासा उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आश्वस्त है।

दोनों सुरक्षित, चिंता की बात नहीं

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर अंतरिक्ष में सबसे सुरक्षित जगह पर हैं और इस मामले में चिंता की कोई बात नहीं है। सुनीता विलियम्स के अलावा, वहां आठ अन्य अंतरिक्ष यात्री हैं, जिनमें से कई लंबे समय से वहां हैं। – एस सोमनाथ, इसरो चीफ

संबंधित खबरें...

Back to top button