
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। यहां ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार चौकी प्रभारी समेत एक एएसआई, दो आरक्षक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिंहपुर पुलिस चौकी में कार्यरत हैं पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ। बता दें कि सिंहपुर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ निजी वाहन से किसी कार्य के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार मगरधा चौराहा के पास पहुंची तो अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल पुलिसकर्मियों की हुई पहचान
हादसे में सिंहपुर चौकी प्रभारी यादवेंद्र मरावी, एएसआई अनिल टेकाम, आरक्षक विजय धुर्वे और दुलीचंद उप्रेलिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि सभी पुलिस कर्मचारी जिले के सिंहपुर पुलिस चौकी में कार्यरत हैं।
कार हुई क्षतिग्रस्त
ट्रक और कार के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसपी अमित कुमार ने बताया कि कार को ट्रक ने टक्कर मारी है या किसी कंटेनर ने यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसे के कारणों का फिलहाल पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में पुलिस वाहन ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, कोचिंग से घर लौट रही थी