
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही लोगों से भरी बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसा लिंगा बाइपास के पास हुआ। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
कैसे हुआ हादसा
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि, बस से बांसखेड़ा से सतधारा गए थे। वहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस सतधारा से बांस खेड़ा लौट रहे थे। उसी दौरान बस के ड्राइवर ने बस को फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड में डाल दिया, जिससे डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई।
https://twitter.com/psamachar1/status/1628976179209457664
मृतकों की हुई पहचान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक MP17 P 0286 चौरसिया पारुल ट्रैवेल्स की है। बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी। उसी दौरान गुरुवार रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच करेली के लिंगा बाइपास के पास हादसा हो गया। घटना स्थल करेली से करीब 10 किमी दूर है। मृतकों की पहचान कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) के रूप में हुई है। ये तीनों बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के निवासी हैं।