
जबलपुर से यात्रियों को लेकर नरसिंहपुर जा रही यात्री बस गोटेगांव मार्ग अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक युवती और एक बच्चा है। घायलों को गोटेगांव सामुदायिक केंद्र में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद एंबुलेंस चलाकर विभाग को सौंपी, देखें VIDEO
जबलपुर से नरसिंहपुर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बस क्रमांक एमपी 49 पी 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गोटेगांव के बगतला से लगे ग्राम कंजई के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस सड़क से उतरकर खेत के पास पलट गई। बस के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहनों के अलावा एंबुलेंस के से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से 10 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
बस दुर्घटना में मुस्कान मेहरा (22) वर्ष एवं तनु विश्वकर्मा (04) के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए थे।