
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना क्षेत्र में स्थित नर्मदा नदी के सांकलघाट पर मकर संक्रांति के दिन एक युवक डूब गया। वह अपने साथियों के साथ नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचा था, तभी युवक गहरे पानी में डूब गया।
नहाने के लिए चट्टान से कूदा था युवक
पुलिस के अनुसार, डूबे हुए युवक के साथी योगेश के हवाले से कहा कि डूबे हुए युवक का नाम आसिफ खान (22) है, जो नदी में नहाने के लिए एक चट्टान से कूदा था, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। वे लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर क्षेत्र के निवासी हैं और जिले के गोटेगांव क्षेत्र में एक स्थान पर मजदूर के रूप में कार्यरत थे।
ढूंढने की कोशिश जारी
पुलिस बल गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही हैं। मकर संक्रांति के कारण आज तड़के से ही नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर लोगों की भीड़ मौजूद है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश लगातार जारी है और गोताखोरों की मदद से जल्द ही उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।