
उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को खुद अपनी उम्र दिखने लगी है, क्योंकि उन्हें उठने बैठने में अब सहारा लेना पड़ता है।
गर्भगृह के बाहर से किए बाबा के दर्शन
मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार दोपहर को उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान गृह मंत्री के साथ आई नेताओं की भीड़ के कारण कुछ देर के लिए व्यवस्था में प्रभावित हुई।
#उज्जैन : गृह मंत्री डॉ. #नरोत्तम_मिश्रा ने बाबा #महाकाल के दर्शन कर #आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।#Mahakal #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate @drnarottammisra #Hanumanjanmotsav pic.twitter.com/FoFij7ZkwP
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
संत पर कोई कैसे कब्जा कर सकता है : गृह मंत्री
दर्शन के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं और प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होऊंगा। कथा स्थल से कांग्रेसियों के कट आउट हटाने को लेकर डॉ. मिश्रा ने कहा कि संत पर कब्जा कोई कैसे कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उम्र को लेकर किए गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को अब अपनी उम्र खुद दिखने लगी है।
अनिरुद्धाचार्य का मामला संज्ञान में है : गृह मंत्री
इंदौर में कथा कर रहे संत अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है। मीडिया से बातचीत के बाद गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बड़नगर रोड पर चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा में शामिल हुए।
#उज्जैन : गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा बाबा #महाकाल के दर्शन कर पंडित #प्रदीप_मिश्रा की #कथा में शामिल हुए। कथा स्थल से #कांग्रेसियों के कटआउट हटाने को लेकर मिश्रा ने कहा कि संत पर कब्जा कोई कैसे कर सकता है। #अनिरुद्धाचार्य को #धमकी मिलने का मामला #संज्ञान में है।… pic.twitter.com/1QgiR2zJX1
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)