
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। क्राइम ब्रांच ने नकली सिगरेट पान मसाला बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा है। पुलिस ने मौके से कई नामी कंपनियों के खाली रैपर और मशीनें जब्त की हैं। ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा हजीरा इलाके में ये कार्रवाई की गई है।
5 लाख से अधिक का माल बरामद
क्राइम ब्रांच ने मौके से 5 लाख से अधिक रुपए का माल बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड तैयार कर रहे थे। नकली ब्रांड तैयार कर शहर और आसपास के क्षेत्रों में खपाए जाते थे।
#ग्वालियर: #क्राइम_ब्रांच ने नकली सिगरेट पान मसाला बनाने वाले गोदाम पर मारा छापा, हजीरा इलाके में की गई कार्रवाई, मौके से 500000 रुपए. से अधिक का माल किया बरामद।#crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BCr297HVAz
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 20, 2022
ये भी पढ़ें- भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की चरस के साथ देवर-भाभी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला