भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम: बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने की हत्या, पैर के पंजे काट ले गए चांदी के कड़े; कान काट निकाले सोने के जेवर

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखननगर के ग्राम सांगाखेड़ा कला गांव में सोने-चांदी के गहनों के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। अज्ञात हत्यारों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामबाई चौरे के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए। इसके अलावा गले में पहनी सोने की चेन और दोनों कान काटकर सोने के फूल भी निकालकर भाग गए। वहीं सूचना मिलते ही प्रभारी प्रवीण कुमरे पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार रात करीब 9-10 बजे के बीच अज्ञात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतिका रामबाई चौरे सांगाखेड़ा कला निवासी है। उसके 4 पुत्र होने के बाद भी मृतिका खेत पर अकेले रहती थी। वृद्ध महिला का पुत्र जब खेत पहुंचा तो मां को लहूलुहान हालत में देखकर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की लाश का पंचनामा कर मौके पर मुआयना कर अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। देर रात एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मदनमोहर समर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

कटे मिले मृतिका के पैर

जानकारी के मुताबिक, मौके पर मृतिका के पैर कटे मिले, गले, कान पर भी चोट के निशान मिले। दोनों पैर में चांदी के करीब एक किलो के कड़े, गले से सोने की चेन लूटी गई है। बुजुर्ग के पैर के अलावा कान, गले और हाथों में चोट के निशान है। कहा जा रहा है कि, बुजुर्ग ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया होगा।

हर एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस

एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि, अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम जांच में जुटी है। आरोपी केवल लूटने के इरादे से आए थे या हत्या और लूट दोनों। यह एक बड़ा सवाल है। आरोपी कहीं जान-पहचान का तो नहीं, जिसने पहचान उजागर होने की वजह से मृतका को मौत के घाट उतार दिया हो। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button